पटना, नवम्बर 10 -- पटना पुलिस ने शहर में अपराध, ड्रग्स और शराब की तस्करी रोकने के लिए अपनी मुहिम तेज कर दी है। इसी क्रम में, शनिवार को पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक हत्या का आरोपी, कई ड्रग्स तस्कर, और शराब के धंधे से जुड़े लोग शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है, जिसमें एक कारतूस, 66 पुड़िया स्मैक, 27 लीटर देसी शराब और 1800 रुपये नकद शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को भी शनिवार को धर दबोचा। अन्य गिरफ्तारियों में 25 अन्य अपराधी, एक शराब तस्कर, और तीन शराब पीने वाले लोग शामिल हैं। इसके अलावा, पुलिस ने कोर्ट से जुड़े मामलों में भी सक्र...