पटना, जून 27 -- राजधानी पटना के चितकोहरा इलाके में पुलिस कर्मियों को कुचलने की कोशिश करने वाले कार मालिक के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिनों पुलिस द्वारा जांच के लिए रोके जाने पर आरोपित ने गाड़ी से पुलिस कर्मियों को कुचलना की कोशिश की थी, और फिर घटनास्थल से फरार हो गया था। जिसके बाद थार गाड़ी का वीडियो भी वायरल हुआ था। सीसीटीवी में काले रंग की थार वाहन जांच के दौरान पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश करती दिख रही थी। घटना 24 जून की दोपहर गर्दनीबाग थाना इलाके के चितकोहरा की है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने थार की चेकिंग के लिए ड्राइवर को रुकने का इशारा किया। लेकिन थार चालक ने रुकने की बजाय गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों को टक्कर मारती हुई गाड़ी व...