पटना, दिसम्बर 3 -- बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को पीएमसीएच अस्पताल के पास डॉक्टर की कार धूं-धूंकर जल गई। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। पीएमसीएच के डॉक्टर ने जैसे अपनी कार स्टार्ट की, उसने आग पकड़ ली। कुछ ही मिनटों में आग की लपटें उठने लगीं। अस्पताल की इमारत के अंदर भी धुआं-धुआं हो गया। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गई। आनन-फानन में प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचा फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (PMCH) के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरव कुमार बोरिंग रोड स्थित घर जाने के लिए अपनी कार में सवार हुए। जैसे उन्होंने गाड़ी स्टार्ट की उन्हें कार के अंदर तेज बदबू महसूस की। वह तुरंत गाड़ी से उतर गए और उससे दूरी बना ली। कुछ ही सेकंड बाद कार में अचानक...