पटना, जुलाई 30 -- पटना के दीघा थाना क्षेत्र के रामजी चक में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें एक पिकअप वाहन ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इधर हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने दीघा-रामजी चक मार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मुआवजे और दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही दीघा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाने की कोशिश की। पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार की वजह से यह हादसा हुआ है। यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का एक और ऐलान, आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ा यह भी पढ़ें- आज सावध...