कार्यालय संवाददाता, जून 13 -- बिहार की राजधानी पटना में पावर कट से गुरुवार को हाहाकार मच गया। बुधवार रात को कटी बिजली सप्लाई गुरुवार शाम को जाकर बहाल हो पाई। शहर के लगभग 10 लाख लोगों को 19 घंटे तक लोगों को अंधेरे और पसीने से तरबतर रहना पड़ा। बिजली-पानी के लिए हाहाकार मच गया। कड़बाग से लेकर करबिगहिया, मीठापुर, बेऊर, बाइपास, जीरोमाइल तक दर्जनों मोहल्ले के लोग भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने से हलकान रहे। लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई। जैसे-तैसे लोगों की जागकर रात कटी तो दिन में पसीने से तरबतर होकर पानी तक के लिए तरसते रहे। कई घरों में ठीक से चूल्हा तक नहीं जला। इन्वर्टर भी जवाब दे गया। कई नौकरी पेशा वाले ऑफिस नहीं जा सके। कोई गया भी तो बगैर लंच और स्नान किए हुए। नगर निगम की जलापूर्ति व्यवस्था भी बगैर बिजली के ठप पड़ गई। दरअसल बुधवार रा...