पटना, फरवरी 24 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर आरजेडी शासनकाल के दिनों की याद दिलाई। उन्होंने लालू एवं राबड़ी देवी के राज को याद दिलाते हुए कहा कि हमारे सरकार में आने से पहले बिहार का बहुत बुरा हाल था। सड़क और बिजली की व्यवस्था बहुत खराब थी। राजधानी पटना में उस समय मात्र 8 घंटे बिजली आती थी, गांवों की तो हालत और खराब थी। सीएम ने दावा किया कि एनडीए सरकार बनने के बाद बिहार में सड़क, शिक्षा, बिजली, पानी के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में सोमवार को मंच से संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हम लोगों के बीच आए हैं, हमारे लिए सौभाग्य की बात है। बिहार से देशभर के किसानों के खाते में सम्मान नि...