प्रधान संवाददाता, अप्रैल 2 -- बिहार की राजधानी पटना में मरीन ड्राइव के नाम से मशहूर जेपी गंगा पथ पर 23 अप्रैल को शौर्य दिवस के मौके पर भारतीय वायुसेना (इंडियन एयरफोर्स) के जांबाज पायलट रोमांचक सूर्य किरण एरोबेटिक शो दिखाएंगे। पटना में पहली बार एयरफोर्स इस रोमांचक शो का आयोजन कर रही है। 16 साल पहले बिहटा में ऐसा आयोजन हुआ था। सूर्य किरण एरोबेटिक शो में 9 विमान करतब दिखाएंगे। मंगलवार को सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में जिला प्रशासन की बैठक हुई, जिसमें शो के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। रूडी खुद भी पायलट हैं और कई बार कॉमर्शियल विमान उड़ाते दिख जाते हैं। रूडी ने कहा कि यह बिहार वासियों के लिए गर्व की बात है कि पटना में पहली बार सूर्य किरण का शौर्य प्रदर्शन हो रहा है। 23 अप्रैल को शौर्य दिवस के मौके पर 9 एयरक्रा...