प्रधान संवाददाता, जनवरी 29 -- पटना में सार्वजनिक स्थानों पर बैनर और पोस्टर लगाने पर सख्त कार्रवाई होगी। नगर आयुक्त यशपाल मीणा शहर की सूरत बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शहर की सुंदरता बनाए रखने में कुछ संस्थाएं बाधा उत्पन्न कर रही हैं। देखा जा रहा है कि कुछ कोचिंग संस्थान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और अन्य संगठनों की ओर से सार्वजनिक जगहों और दीवारों पर बैनर-पोस्टर लगाया जा रहा है। सबसे अधिक शहर के प्रमुख क्षेत्रों जैसे बोरिंग रोड, पटना जंक्शन, डाकबंगला समेत शहर के अन्य इलाकों में चौक-चौराहों के अलावा डिवाइडर्स पर पोस्टर और बैनर लगाए जा रहे हैं। नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने-अपने अंचल में अभियान चला कर ऐसे संस्थानों पर कार्रवाई करें। निर्देश के अनुसार यदि किसी व्यक्ति, संस्थ...