पटना, जनवरी 29 -- पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पटना से सटे दानापुर में स्थानीय पुलिस ने सोमवार की रात बालू माफिया राजू यादव को नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री मोड़ के संदिग्धावस्था में घुमते हुए गिरफ्तार किया गया। राजू की गिरफ्तारी से बालू माफिया में हड़कंप मचा है। बालू माफिया राजू यादव हत्या, लूट, डकैती समेम कई मामलों में वांछित था। एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार राजू यादव बालू के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। राजू यादव मुलरूप से सारण जिले के डोरीगंज थाना के चकिया निवासी नंद कुमार राय का पुत्र है। वर्तमान में मनेर थाना क्षेत्र के गोरेया स्थान में रहता था। यह भी पढ़ें- जनता से बड़े CM हैं...,पुलिस अधिकारी का वीडियो दिखा तेजस्वी का नीतीश पर तंज ...