मुख्य संवाददाता, अगस्त 8 -- बिहार की राजधानी पटना में नेपाली युवती से बस के अंदर दो दिनों तक रेप करने के मामले में पुलिस ने औरंगाबाद जिले से खलासी को पकड़ा है। वह उस ड्राइवर के साथ था, जिस पर रेप का आरोप है। एयरपोर्ट थाना पुलिस खलासी से पूछताछ कर रही है। हालांकि, युवती से बलात्कार करने वाला आरोपी बस ड्राइवर फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। ड्राइवर का नाम कार्तिक बताया जा रहा है। घटना के बाद से उसका मोबाइल फोन बंद है। फिलहाल खलासी के पकड़े जाने की अधिकारिक पुष्टि पुलिस ने नहीं की है। सूत्रों की मानें तो यह भी पता चला है कि चालक बस को लेकर पटना के हार्डिंग रोड की ओर भी गया था। वहां भी उसने युवती के साथ गलत हरकत की। जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय पीड़ित युवती नेपाल स्थित अपने घर में झगड़ा होने के बाद भागकर आई थी। वह पश्चिम बंगाल के सिल...