पटना, अप्रैल 29 -- राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश के पोस्टरों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। सीएम हाउस और राजभवन के इलाके में लगे पोस्टरों को रंग से पोत दिया गया है। इन पोस्टरों में नीतीश सरकार की उपलब्धियां और बधाई संदेश लिखे थे। वीवीआईपी इलाके में हुई इस घटना से सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि पोस्टरों को पोतने वाले कौन है? और किसकी कारस्तानी हो सकती है। रंग पोतने वालों ने मुख्यमंत्री का चेहरा भी पोत दिया है। एक दीवार पर लाइन से कई पोस्टर लगे हैं। जिन्हें कथई रंग से पोत दिया गया है। इस घटना के बाद से जेडीयू भड़की हुई है। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा ने कहा कि ये जांच विषय है। सीसीटीवी से उन लोगों की पहचान हो जाएगी, जिन्होने इस काम अंजाम दिया है। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार का चेहरा रं...