प्रधान संवाददाता, जनवरी 13 -- पटना में गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सीपी ठाकुर रोड स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में बीते छह जनवरी को नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। छात्रा ने अपने कोचिंग संस्थान में साथ पढ़ने वाले एक छात्र की प्रताड़ना से परेशान होकर यह कदम उठाया था। पुलिस जांच में उक्त छात्र के मोबाइल फोन से कई चैट के प्रमाण मिले हैं, जिनसे यह स्पष्ट होता है कि वह छात्रा पर लगातार मानसिक दबाव बना रहा था। पुलिस ने मामले में पूछताछ के बाद छात्र को बाल सुधार गृह भेज दिया है। बता दें कि छात्रा औरंगाबाद जिले के दाउदनगर की निवासी थी। वह पटना के फ्रेजर रोड स्थित एक कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रही थी। वह जिस हॉस्टल में रहती थी, वहां उसके साथ एक अन्य छात्रा भी रहती थी। घटना के दिन उसकी सहपाठी कोचिंग गई हुई थी, इसी ...