प्रधान संवाददाता, जनवरी 29 -- नीट की तैयारी कर रही छात्रा के साथ दरिंदगी मामले में बेऊर जेल में बंद शंभू गर्ल्स हॉस्टल के मकान मालिक मनीष रंजन के पैतृक गांव पर एसआईटी ने बुधवार की अलसुबह छापेमारी की। जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के खरका गांव पहुंची पुलिस ने उसके घर के एक-एक कमरे को खंगाला। पुलिस ने वहां से कई महत्वपूर्ण सामग्री भी जब्त की है। पुलिस ने गांव पर रह रहे उसके परिजनों से पूछताछ की। मनीष अंतिम बार घर कब आया था और कहां-कहां गया था, इस बाबत जानकारी इकट्ठा की गई। पांच जनवरी को मनीष रंजन अपने गांव से पटना आया था। उसी दिन छात्रा भी ट्रेन से पटना आई थी। एसआईटी ने स्थानीय पुलिस से भी उसके बारे में जानकारी ली। पता चला कि मखदुमपुर थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज है। वह पटना से अक्सर सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आता था। ...