मधुबनी, मई 4 -- लौकही, निज संवाददाता । खुटौना प्रखंड के ललमनियां थाना क्षेत्र के भोलापुर गांव का 20 वर्षीय विवेक मंडल ने आत्म हत्या कर ली। वह डॉक्टर बनने का सपना लेकर पटना में नीट की तैयारी कर रहा था। बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम वह पटना के शालीमपुर अहरा रोड स्थित एक लॉज में अपने कमरे में मृत पाया गया। उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह सूचना जैसे ही गांव पहुंची, पूरे परिवार और गांव में सन्नाटा छा गया। बताया जाता है कि वह तीन साल से पटना में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। उसकी छोटी बहन वंदना भी उसी लॉज में रहती थी। शुक्रवार को जब वंदना लाइब्रेरी से लौटी, तो अपने भाई को फंदे से झूलते देखी,वह बेहोश हो गई। उसके रोने और चीखने की आवाज सुनकर अन्य छात्र और लॉज प्रबंधन पहूंचे । फिर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टम...