जहानाबाद, जनवरी 15 -- नेता और पदाधिकारी के रहते बेटियां नहीं रहेगी सुरक्षित पप्पू यादव ने पुलिस जांच पर भी सवाल खड़ा किये पटना एसएसपी पर चीजों को छुपाने का भी लगाया आरोप जहानाबाद, नगर संवाददाता। जहानाबाद की छात्रा की पटना के मुन्ना चौक स्थित शंभु गर्ल्स हॉस्टल में हुई संदेहास्पद मौत के बाद गुरुवार को पूर्णियां के सांसद पप्पू यादव पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि सवाल सिर्फ इस बच्ची का नहीं है, बल्कि सारी बच्चियों का है कि बेटियां कब तक नरभक्षियों का शिकार होती रहेगी। उन्होंने इस दौरान एक विवास्पद बात भी कह दी। पप्पू यादव ने कहा कि नेता और पदाधिकारी जब तक रहेंगे, बच्चियां सुरक्षित नहीं रहेगी। पप्पू यादव ने पुलिस जांच पर भी सवाल खड़ा किये। उन्होंने कहा कि पटना के एसएसपी यह बताएं कि छात्रा की रूम की साफ सफाई क्यों की गई। झाडू-पोछ...