पटना, मई 15 -- बिहार की राजधानी पटना में स्थित निर्वाचन विभाग के दफ्तर में आग लग गई। बताया जा रहा है कि निर्वाचन विभाग के मशीनरी रूम में शॉट सर्किट के कारण आग लग गई। गुरुवार की सुबह आग लगने की सूचना मिलते ही यहां हड़कंप मच गया। पटना में निर्वाचन आयोग का कार्यालय बिहार विधानसभा के पास ही मौजूद है। यह इलाका काफी वीवीआईपी इलाका माना जाता है। ऐसे में यहां आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासन के कान खड़े हो गए। सूचना मिलते ही दमकल आग बुझाने पहुंचा। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, दमकल की गाड़ियों के द्वारा आग बुझाने से पहले राज्य निर्वाचन विभाग के सर्वर रूम , कॉफ्रेंस हॉल में नुकसान पहुंच चुका था। यहां रखे कुछ सामान जलकर राख हो गए। अच्छी बात यह रही कि आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। यह भी पढ़ें- बिहार में 6500 पुस्तकालयाध्यक्...