पटना, जून 18 -- पटना में श्रीकृष्णापुरी इलाके के आनंदपुरी मोहल्ले में मंगलवार दोपहर एक निजी कंपनी के कर्मी की दफ्तर में संदिग्ध प‌रिस्थिति में मौत हो गई। सूचना मिलने वहां पहुंचे परिजनों ने कंपनी के गेट पर जमकर हंगामा किए। औरंगाबाद के हसनपुरा निवासी सुंदर कुमार (24 वर्ष) आनंदपुरी स्थित निजी कंपनी में इलेक्ट्रिशियन था। मंगलवार दोपहर अचानक उसकी तबीयत खराब हुई तो कंपनी के अन्य कर्मी ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शाम को उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन कंपनी के गेट पर हंगामा करने लगे। सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों और गेट पर तैनात गार्डों के बीच मारपीट हो गई। सुलझाने गई पुलिस से भी परिजन उलझ गए। यह भी पढ़ें- बिहार के 8 जिलों में भारी बारिश, पटना में ठनका; कब तक सक्रिय रहेगा मानसून यह भी पढ़ें-...