हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अप्रैल 13 -- पटना में नाला सफाई के दौरान चेंबर में डूबने से एक दैनिक मजदूर की मौत हो गई। घटना शनिवार को पटना नगर निगम के अजीमाबाद अंचल में वार्ड 60 स्थित दुरुखी, मदरसा गली में घटी। जहां नाला उड़ाही के दौरान चैंबर में घुसे मजदूर 35 वर्षीय अवधेश कुमार उर्फ पकौड़ी की मौत हो गयी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होते ही वार्ड 60 के प्रतिनिधि,पूर्व पार्षद बलराम चौधरी व वार्ड 57 के पार्षद प्रतिनिधि राजू गुप्ता पहुंचे और लोगों की मदद से मजदूर को चेंबर से निकाल कर इलाज के लिए गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर खाजेकलां पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेजा। मजदूर की मौत पर परिजनों ने आक्रोश जताया। साथ ही मुआवजे...