संवाद सूत्र, मई 27 -- बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा बाजार स्थित आरओबी पर रविवार की रात एक नाबालिग छात्रा के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया। पीड़िता ने सोमवार की सुबह घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने आईआईटी थाना में शिकायत दर्ज कराई। मामले में आईआईटी थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लई बाजार से आरोपित विजय कुमार को गिरफ्तार कर किया। वहीं दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर, घटना बिहटा रेल थाना क्षेत्र में आने के बाद आईआईटी थाना प्रभारी ने पीड़ित द्वारा दी गई लिखित शिकायत को बिहटा रेल थाना भेज दिया। जबकि रेल पुलिस ने घटनास्थल को बिहटा थाना क्षेत्र में बताया है। वहीं बिहटा पुलिस ने घटनास्थल को अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया। सीमा विवाद को लेकर घंटों आपस में उलझी रही पुलिस के का...