पटना, फरवरी 21 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान जिन सड़कों को बनाने की घोषणा की गई है, इससे शहर को जाम से राहत मिलेगी। इन सड़कों के बन जाने से शहर की खूबसूरती भी बढ़ेगी। कई नाले ऐसे थे जो अब तक जल निकासी के लिए उपयोग में लाए जाते थे, लेकिन अब उस पर फोरलेन सड़क का निर्माण से यातायात सुगम होगा। प्रगति यात्रा के दौरान पटना के बाहर से आनेजाने में भी सहूलियत होगी। फिलहाल शहर से पूरब, पश्चिम या दक्षिण की ओर आनेजाने वाले मार्गों पर अक्सर जाम लगा रहता है। जेपी गंगा पथ के पश्चिम में कोईलवर और पूरब में मोकामा तक विस्तार के साथ खगौल-दीघा, एम्स गोलम्बर से जानीपुर-पाइनापुर-मेवा पथ, परसा-संपतचक और भद्र घाट से दीदारगंज तक बननेवाली सड़कों से भविष्य में पटना शहर के अंदर आना-जाना काफी सुगम हो जाएगा। राजीवनगर नाले पर फोरलेन बनने से दीघा ...