पटना, अगस्त 26 -- पटना के ज्ञान भवन के बाहर उस वक्त हंगामा मच गया। जब केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के काफिले को एनएसयूआई के समर्थकों ने घेरने की कोशिश की। इस दौरान वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई। जिसके बाद NSUI के समर्थकों को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान जमकर हाथापाई हो, कुर्सियां भी चलीं। किसी तरह भागकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जान बचाई। बताया जा रहा है कि सभी झंडा दिखाने के इरादे से पहुंचे थे। दरअसल आज (मंगलवार) को धर्मेंद्र प्रधान ज्ञान भवन में आयोजित भाजपा युवा मोर्चा के बिहार यूथ कांक्लेव में शामिल होने आए हैं। इसी दौरान उनके काफिले को घेरने की कोशिश की गई। जिससे भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए थे। अपने संबोधन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी बिहार में लोगों को भ्रमित करने के...