वरीय संवाददाता, अक्टूबर 12 -- पटना मे साइबर थाना पुलिस ने खाजपुरा स्थित एक होटल से यूपी और बिहार के 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साइबर ठग बिटक्वॉयन में निवेश, cyber र बैठे नौकरी और लोन दिलाने आदि के नाम पर देशभर के लोगों से ठगी कर चुके हैं। उनके पास से 15 मोबाइल फोन और एक कार बरामद की गई है। अब तक जांच में 40 लोगों से 14 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। शातिर कमीशन पर लिए खातों में रुपये मंगा उसे निकाल लेते थे। गिरफ्तारी के डर से गिरोह लगातार ठिकाने बदलता रहता था। आरोपितों ने परिजनों के इलाज के बहाने होटल किराए पर लिया था। गिरोह दो हफ्ते से पटना में रहकर ठगी कर रहा था। साइबर थाना प्रभारी और डीएसपी नीतीश चंद्र धारिया ने बताया कि पुलिस को 10 अक्टूबर को सूचना मिली कि खाजपुरा स्थित एक होटल से साइबर ठग गिरोह क...