हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जुलाई 19 -- Patna Firing: पटना समेत बिहार में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नही ले रही हैं। राजधानी से एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र की झोपड़पट्टी के पास शुक्रवार रात स्थानीय युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। थोड़े ही देर में दोनों गुटों के बीच मारपीट होने लगी। इसी दौरान एक युवक ने बंदूक निकालकर गोली चला दी। पास में सड़क किनारे बैठी एक महिला को गोली लग गई। गोलीबारी से बहादुरपुर झोपड़पट्टी में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही बहादुरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच दोनों गुटों के युवक भाग निकले। पुलिस ने जख्मी महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। उनकी पहचान 45 वर्षीया बेबी देवी के रूप में हुई है। वह सड़क के किनारे फुटपाथ पर अंडा बेचती हैं। यह भी पढ़...