पटना, अक्टूबर 3 -- राजधानी पटना में शनिवार से कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया, बिहार चैप्टर का 31 वां वार्षिक दो दिवसीय सम्मेलन शुरू हो रहा है। इस सम्मेलन में राज्य के सभी जिलों से लगभग 500 चिकित्सक भाग लेंगे। इसके साथ ही देश-विदेश के कई नामचीन कार्डियोलॉजिस्ट एवं कार्डियक सर्जन भी सम्मिलित होंगे। आयोजन सचिव डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि हाल के वर्षों में कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में कई नई तकनीकें विकसित हुई हैं। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य तेजी से बढ़ रहे हृदय रोग के प्रति जागरूकता फैलाना तथा इसके प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाना है। एम्स पटना के कार्डियक सर्जन डॉ. संजीव कुमार (कार्डियक सर्जरी विभागाध्यक्ष) बिहार चैप्टर के अगले अध्यक्ष होंगे। वर्तमान अध्यक्ष, डॉ. केके बरुन ने बताया कि उद्घाटन समारोह में डॉ. संजीव कुमार अध्यक्षता ग्रहण ...