बिहारशरीफ, फरवरी 16 -- पटना में दिव्यांगजन सम्मान समारोह में नालंदा के हृदय यादव हुए सम्मानित फोटो: दिव्यांग: पटना में हृदय यादव को सम्मानित करते हुए मुख्य आयुक्त। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। पटना के एक होटल में रविवार को दिव्यांगजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नालंदा जिले के मघडा निवासी हृदय यादव को केंद्रीय दिव्यांगजन मुख्य आयुक्त डॉ. एस. गोविंद राज ने सम्मानित किया। समारोह में दिव्यांगजनों के हौसले और संघर्ष को सराहा गया, साथ ही समाज में उनके योगदान को रेखांकित किया गया। हृदय यादव की उपलब्धियों और समाज के प्रति उनकी सेवा भावना को देखते हुए यह सम्मान दिया गया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन भी समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर अपनी काबिलियत साबित कर सकते हैं। इस मौके पर कवि जी, सतीश कुमार, यशुपाल कुमार, अंजू कुमारी, रीता रानी प्रस...