निज संवाददाता, अप्रैल 13 -- बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में घात लगाए अपराधियों ने दिनदहाड़े जमीन कारोबारी मुकेश उर्फ आर्यन उर्फ छोटन यादव (30) को गोलियों से भून ड़ाला। अपराधियों ने मुकेश को दस गोलियां मारीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर करीब दो बजे की है। पुलिस पुरानी अदावत में हत्या की आशंका जताई है। वहीं, घटनास्थल से आठ खोखा और एक मिस फायर गोली बरामद हुआ है। शहर के कपड़ा व्यवसायी जगदीश प्रसाद के पुत्र मुकेश उर्फ आर्यन मूलरूप से पुरनचक व वर्तमान में पुरानी बाजार में रहते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक से मुकेश अपने दोस्त के साथ जहानाबाद रोड स्थित होटल में खाना खाने गये थे। होटल में भीड़ देखकर वह बाहर आ गए। इस दौरान घात लगाए अपराधियों ने मुकेश उर्फ आर्यन को गोलियों से भून दिया। अपराधियों ने मुकेश को दस...