हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जून 1 -- बिहार की राजधानी पटना में थाने में केस दर्ज कराने के बावजूद पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से नाराज एक युवक ने शनिवार की शाम पाटलिपुत्र थाना परिसर में आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन देकर घर भेज दिया। दरअसल, दीघा थाना इलाके के कुर्जी बालू पर शक्ति नगर निवासी अंकित कुमार के साथ कुछ लोगों ने दुकान पर काम करने से इंकार करने पर पासपोर्ट कार्यालय के पास मारपीट की थी। इसको लेकर उसने 29 मई को पाटलिपुत्र थाना में कमलेश कुमार, गुड्डू कुमार, पप्पू कुमार, दीपू कुमार और रौशन कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया था। दो दिनों तक स्थानीय पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे खफा होकर वह शनिवार को मिट्टी तेल लेकर थाना में पहुंच गया। य...