पटना, जून 19 -- बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने तांडव मचाया है। पटना के वीआईपी इलाके में अपराधियों ने गोलीबारी कर सनसनी मचा दी है। बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास के बाहर फायरिंग की घटना हुई है। पटना हवाई अड्डा थाना इलाके के पोलो रोड मे लूटपाट के दौरान बदमाशों ने यह फायरिंग की है। पटना में अपराधियों ने जहां तांडव मचाया है वहां  जज का आवास भी हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के आवास से महज चंद कदमों की दूरी पर बदमाशों ने एक युवक पर गोली चला दी। लूटपाट के दौरान सुबह-सुबह गोलीबारी की यह घटना हुई है। हालांकि, इस गोलीबारी में युवक बाल-बाल मच गया था। कहा जा रहा है कि 2 बदमाशों ने फायरिंग की इस वारदात को अंजाम दिया है। यह भी पढ़ें- बिहार...