पटना, जून 5 -- बिहार की राजधानी पटना में डिजिटल अरेस्ट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शातिरों ने मनी लॉन्ड्रिंग के फर्जी केस का हवाला देते हुए एक डॉक्टर दंपति को 12 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा और उनसे लगभग दो करोड़ रुपये की साइबर ठगी कर ली। पीड़ित डॉक्टर का नाम राधे मोहन प्रसाद बताया जा रहा है। पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) से रिटायर्ड हैं। उनकी पत्नी भी डॉक्टर बताई जा रही हैं। पटना के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि दंपति को बीते 21 मई से डिजिटल अरेस्ट कर रखा था। रिपोर्ट्स के अनुसार शिकायत मिलने के बाद साइबर पुलिस ने आरोपियों के खाते में भेजी गई कुछ राशि को होल्ड करवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। डॉक्टर राधे मोहन शर्मा के बेटे ने पुलिस को बताया कि 21 मई को उनके पिता को अनजान नंबर से...