औरंगाबाद, अगस्त 25 -- फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह एवं अन्य नेताओं ने प्रेस वार्ता कर 22 अगस्त को पटना में पदयात्रा कर रहे डीलरों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की निंदा की। जिला सचिव ने बताया कि 9 अगस्त को चंपारण स्थित भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू हुई यह पदयात्रा गांधीवादी नीति के तहत लगभग तीन सौ किलोमीटर की दूरी तय करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से चली। 22 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद बढ़ रही पदयात्रा को प्रशासन ने रोक दिया। इसी दौरान प्रदर्शनकारी विक्रेताओं पर वाटर कैनन और लाठीचार्ज किया गया। 80 वर्षीय वरिष्ठ डीलर यादव पर गंभीर आरोप लगाकर उन्हें और उनके साथियों सहित 11 अन्य विक्रेताओं को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया गया। इसे पूरी तरह अनुचित और दमनक...