पटना, नवम्बर 24 -- Patna Triple Murder: पटना में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रॉपर्टी विवाद में तीन लोगों की हत्या हुई है। पहले बाइक से आए बदमाशों ने 65 वर्षीय अशर्फी नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मर्डर के बाद भागने के दौरान भीड़ ने दोनों को घेर लिया। और पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल मृतक अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। घटना रामकृष्णा नगर के भूपतीपुर की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक जिस शख्स की बदमाशों ने हत्या की। उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। 5-6 गोलियां मारी गईं थी। गोलियों के खोखे पुलिस ने बरामद किए हैं। वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर निकले लोगों ने दोनों बदमाशों को घेर कर पकड़ लिया। और फिर लाठी-डं...