पटना, मई 24 -- राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। हड़ताली मोड़ के पास शनिवार की शाम करीब 6 बजे अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की। इस दौरान एडीजी एसटीएफ पंकज दाराद उसी रास्ते से गुजर रहे थे। गोलियां चलते देख एडीजी के बॉडीगार्ड ने भी की जवाबी फायरिंग। जिसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। इस घटना के बाद के इलाके में अफरातफरी मच गई है। वहीं एडीजी एसटीएफ ने पटना पुलिस के बड़े अधिकारियों को सूचना दी है। जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा है, और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि गाड़ी से आए हमलावर कौन थे। इसकी पहचान अभी तक नही हो सकी है। बताया जा रहा है कि पटना के हड़ताली मोड मोहनी चौराहा के बीच बोरिंग रोड पर बिना नंबर के स्कॉर्पियो ने पहले बोलेरो में टक्कर मारी है। जिसके बाद दोनों गाड़ियों के चालकों को बीच बहस शुरू हो गई। यह भी ...