हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, नवम्बर 9 -- पटना में राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर-18 में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक जिम के दरवाजे पर टंगे थैले से रोने की आवाज आने लगी। लोगों ने पास जाकर देखा तो थैले में दो-तीन दिन की एक नवजात बच्ची थी। बताया गया कि कोई अज्ञात सुबह थैला टांगकर फरार हो गया था। मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज से बच्ची को छोड़कर जाने वाले की पहचान की जा रही है। राजीव नगर थानेदार ने बताया कि नवजात को सीडब्लूसी (बाल कल्याण समिति) को सौंप दिया गया है। सौरभ सुमन राजीव नगर रोड नंबर-18 में परिवार के साथ रहते हैं। इलाके में ही उनका जिम है। शुक्रवार की सुबह वह सुबह करीब सात बजे जिम गए थे। वहां पहुंचने पर उन्होंने पाया कि जिम के दरवाजे पर ताला लगाने वाली कुंडी में प्लास्टिक के बोरे वाला एक सफेद रंग का थैला टंगा है। थैले के अंदर से ...