बगहा, जनवरी 20 -- गौनाहा/जमुनिया, एसं। पटना में आयोजित भारत विजनरी लीडरशिप अवार्ड समारोह में जमुनिया निवासी एवं एक निजी वद्यिालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार को शक्षिा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री महीमा चौधरी ने उन्हें ह्लद बेस्ट स्कूल ऑफ बेस्ट चंपारणह्व का खिताब प्रदान किया। यह सम्मान क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शक्षिा, शैक्षणिक नवाचार तथा वद्यिार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों को देखते हुए प्रदान किया गया। इस उपलब्धि से लिटिल स्टार एकेडमी के वद्यिालय परिवार एवं क्षेत्र में खुशी की लहर है। सम्मान प्राप्त करने के बाद प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने बताया कि पटना में आयोजित इस समारोह में शक्षिा सहित विभन्नि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों ...