पटना, जून 23 -- सोमवार को जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के सरकारी आवास का घेराव किया। सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे जन सुराजियों ने हंगामा मचा दिया। मुजफ्फरपुर की दलित बेटी की रेप के बाद हत्या, खासकर पीएमसीएच में समय से इलाज नहीं होने से मौत का मुद्दा उठाकर मंगल पांडे के इस्तीफे की मांग की। स्वास्थ्य मंत्री ने इसे जन सुराज की नौटंकी करार दिया है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष(पूर्व स्वास्थ्य मंत्री) तेजस्वी यादव को उनके और अपने कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर बहस की चुनौती भी दी। घेराव के मसले पर मंगल पांडे ने कहा कि ये लोग सिर्फ नौटंकी करते रहते हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में काम होने से बिहार सरकार की ख्याति बढ़ रही है। यह इन लोगों से बर्दाश्त नहीं हो रहा है। ये लोग किसी भी प्रकार से चर्चा में बने ...