पटना, अप्रैल 20 -- पटना में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। इस छात्रा ने फंदे से लटक कर जान दे दी है। बताया जा रहा है कि छात्रा प्र्तियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा किराये के मकान में रहती थी। जक्कनपुर के पोस्टल पार्क रोड नंबर-3 की यह घटना है। छात्रा का नाम नेहार कुमारी बताया जा रहा है। नेहा कुमारी सीवान जिले की रहने वाली बताई जा रही है। छात्रा के आत्महत्या करने के बाद इलाके में खलबली मच गई है। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची थी। पुलिस के अलावा फॉरेंसिक विभाग की टीम ने भी जांच-पड़ताल की है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। यह भी पढ़ें- पटना के फुलवारीशरीफ में ATS की छात्र से पूछताछ, मोबाइल भी ले गई टीम यह भी पढ़ें- पटना में राइस मिल के पास से कहां लापता हो गए कारोबारी, अब तक नहीं मिला सुराग यह इ...