मुख्य संवाददाता, अगस्त 6 -- पटना में जक्कनपुर पुलिस ने कार सवार तीन लोगों को 55 लाख रुपये के साथ पकड़ा है। मंगलवार की शाम न्यू बाइपास स्थित मीठापुर पुल के नीचे से वाहन जांच के दौरान तीनों पकड़े गये। तीनों दर्शन भाई, कन्नू भाई और नीलेश मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं। पटना में ये सभी बोरिंग रोड इलाके में रहते हैं। पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किये हैं, जिनमें 10 और 20 रुपये के नोट के सीरियल नंबर की तस्वीर मिली है। प्रथम दृष्टया बरामद रुपये के हवाला से कनेक्शन का शक है। पुलिस छानबीन कर रही है। इसके अलावा आयकर विभाग को सूचना दी गई है। तीनों को खुद को गुजरात के एक टाइल्स कारोबारी का कर्मी बता रहे हैं। इन्होंने पुलिस को बताया कि टाइल्स पटना आने पर ग्राहक से रुपये लेकर वे कारोबारी तक पहुंचाते थे। शाम में वाहन चेकिंग के दौरान जक्...