हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मार्च 7 -- Bihar Weather Forecast: बिहार में एक बार फिर मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने भागलपुर समेत 6 जिलों में शनिवार को आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है। पटना समेत अन्य जिलों में इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। अधिकतर जगहों पर बादल छाए रहने के आसार हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर असम और उसके आसपास के क्षेत्रों में बने चक्रवातीय परिसंचरण का हल्का असर बिहार के मौसम में देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने 8 मार्च को 8 मार्च को किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका और जमुई जिले के एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की आशंका जताई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलेगी। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पटना बादल छाए रहेंगे। 9 मा...