नवादा, मई 10 -- वारिसलीगंज, निज संवाददाता वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मय ग्रामीण शंकरशरण सिंह उर्फ कणकण सिंह के 22 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार की हत्या कर दी गई। पटना में सैदपुर हॉस्टल के मेन गेट के पास गोली मारकर उसकी हत्या की गई। घटना की खबर मिलते ही परिजन सदमे में पड़ गए। वहीं गांव के लोग सन्न पड़ गए। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। इधर, पीड़ित परिजन पटना के लिए रवाना हो गए हैं। अपने तीन भाइयों में चंदन सबसे छोटा था। बड़ा भाई सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद पर महाराष्ट्र में तैनात हैं। जबकि मंझले भाई मुनचुन के साथ चंदन पटना में रहकर पढ़ाई करता था। परिवार सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की देर शाम पटना में ही किसी शादी समारोह में शामिल होकर आवास लौट रहा था। इस बीच सैदपुर हॉस्टल के गेट के पास पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। बांह मे...