पटना, जुलाई 21 -- पटना में एक युवक की लाश घर में मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान कौशलेंद्र के तौर पर हुई है। कौशलेंद्र मूल रूप से गया जी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पटना में कौशलेंद्र पीरबहोर इलाके के बाकरगंज सागर मार्केट में रहते थे। रविवार की देर रात कमरे में उनका शव मिला है। परिजनों का कहना है कि उनका एक कान काट लिया गया है। पटना के पीरबहोर इलाके के घर से कौशलेंद्र की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। इलाके के लोग मौत को लेकर अपनी-अपनी तरफ से कयास लगा रहे हैं। इधर घर में लाश की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी इसकी गहन तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें नजर आ रहा है कि मृतक के घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। फिलहाल पुलिस आगे की कानू...