पटना, जुलाई 19 -- बारिश के चलते गंगा नदी के जलस्तर में लगातार भारी वृद्धि हो रही है। पटना में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिसके चलते दियारा क्षेत्र के 78 विद्यालय 21 जुलाई से होंगे। 8 प्रखंड़ों के ये सभी विद्यालय हैं। आपको बता दें दियारा क्षेत्र करीब-क़रीब पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। दियारा क्षेत्र के गांव टापू में तब्दील हो गये हैं। ज्यादातर गांवों का सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। दियारा क्षेत्र की सड़कों पर भी गंगा नदी की बाढ़ का पानी बह रहा है। गांव की गलियों में भी नदी का पानी भर गया है। गंगा नदी का पानी फैलने से अब नाव ही आवागमन का एकमात्र साधन रह गयी है। इससे दियारा वासियों की परेशानी बढ़ गयी है। दियारावासी संभावित बाढ़ को देखते हुए अपनी कीमती सामानों, खाद्यान्न व आवश्यक चीजों को सुरक्षित करने में जुट गये हैं। यह भी ...