पटना, अगस्त 8 -- पटना में गंगा नदी का लगातार जलस्तर बढ़ने से बिंद टोली अब टापू में तब्दील हो गया है। हालात ऐसे हो गए हैं, कि बच्चों को ट्यूब के सहारे स्कूल जाने को मजबूर हैं। गंगा का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। जिसके चलते मरीन ड्राइव पर बसेरा करना पड़ रहा है। इसके अलावा 9 किलोमीटर लंबा रिवरफ्रंट पैदल पथ पूरी तरह से डूब गया है। बिंद टोली के चारों ओर गंगा का पानी पहुंच गया है। यहां 500 से अधिक परिवार रहते हैं। हालांकि बिंद टोली के लोगों के आवागमन के लिए जिला प्रशासन ने नावों की व्यवस्था की है। जेपी गंगा पथ पर बनाए गए आश्रय राहत शिविर में लोग रहने लगे हैं। गंगा नदी के जलस्तर में अगले दो दिनों तक बढ़ोतरी की संभावना है। वहीं मनेर में गंगा के जलस्तर में वृद्धि से 12 पंचायत पानी से घिर गया है। रतनटोला गांव के लोग कटाव की आशंका में रतजगा करन...