पटना, जून 18 -- पटना वाले खान सर एक बार फिर चर्चा में हैं। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उनसे मुलाकात की है। बिहार में विधानसभा चुनाव से चंद महीने पहले हुई इस मीटिंग से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। मंगलवार को पटना पहुंचे संजय सिंह ने AAP के आगामी बिहार चुनाव में सभी 243 विधानसभा सीटों पर लड़ने का ऐलान किया। इसके बाद वे खान सर से मिलने उनके कोचिंग सेंटर पहुंचे। दोनों के बीच बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। अटकलें हैं कि खान सर राजनीति में आ सकते हैं और AAP उन्हें चुनावी मैदान में उतार सकती है। पटना के मशहूर कोचिंग शिक्षक फैजल खान उर्फ खान सर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वे अपनी पढ़ाने की शैली के लिए प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इस साल बिहा...