पटना, अगस्त 20 -- बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के बैनर तले खाद्यान्न एवं खाद्य पदार्थ के व्यवसायियों का राज्यस्तरीय सम्मेलन 24 अगस्त को बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज(बीसीसीआई) के साहू जैन हॉल में होगा। राज्यस्तरीय कार्यक्रम के खुले सत्र के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रित किया गया है। इसमें राज्य के सभी जिलों के व्यवसायी प्रतिनिधि व व्यावसायिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे। ये बातें बुधवार को संयुक्त प्रेस बयान जारी कर संघ के अध्यक्ष डॉ.संजीव चौरसिया और महामंत्री नवीन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में राज्य के व्यवसायियों की सुरक्षा, व्यवसायी उद्यमी आयोग में बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ को प्रतिनिधित्व देने, राज्य में कार्यरत विभिन्न कृषि बाजार प्रांगणों के जीर्णोद्धार एवं पुनर्निर्माण योज...