पटना, मई 22 -- बिहार की राजधानी में एक क्रिकेट टूर्मानेंट के दौरान बदमाशों ने दनादन फायरिंग कर दहशत मचा दिया। रानीतालाब थाना क्षेत्र के कनपा गांव स्थित खेल मैदान में बीती रात 12.30 बजे के करीब क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के दौरान पुरस्कार वितरण के दौरान गोलीबारी की गई जिसमें अपराधियों नै सैदाबाद पंचायत के मुखिया ममता देवी के पति अंजनी सिंह समेत तीन लोगो को गोली मारकर जख्मी किया। घायलों मे धर्मेंद्र कुमार और राजा शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए पटना स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीती रात पालीगंज अनुमंडल के रानीतलाब थाना परिसर से ठीक पीछे सटे खेल मैदान में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। खेल की समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण समारोह चल रहा था। इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में मुखिय...