पटना, सितम्बर 28 -- राज्य में स्थापित होने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्विविद्यालय की शुरुआत पटना में अस्थायी कैंपस में होगी। श्रम संसाधन विभाग ने इसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है। विश्वविद्यालय के पहले कुलपति की नियुक्ति भी शीघ्र कर दी जाएगी, जिसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रदेश के युवाओं में कौशल क्षमता विकास के लिए इस विश्वविद्यालय का गठन किया जा रहा है। देश का यह तीसरा कौशल विश्वविद्यालय होगा। कौन से भवन में अस्थायी कैंपस होगा, इसके चयन पर मंथन चल रहा है। बाद में स्थायी कैंपस के लिए जमीन की तलाश की जाएगी। तब तक अस्थायी कैंपस में विश्वविद्यालय का संचालन होगा। इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मुख्यमंत्री हैं। पहले कुलपति का चयन कुलाधिपति ही करेंगे। कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक समेत सात प्रमुख पद होंगे। मालूम हो कि मानसून ...