दरभंगा, जुलाई 12 -- लहेरियासराय। पटना जिले के रामकृष्ण नगर थाने के पूर्वी आशोचक मोहल्ले में गुरुवार की देर रात किराना दुकानदार विक्रम झा (40) की गोली मारकर हत्या की घटना से उसके गांव बहादुरपुर थाने के उघड़ा में मातम पसरा हुआ है। गांव के लोगों ने बताया कि विक्रम अपने परिवार के साथ पूर्वी आशोचक में किराए के मकान में रहते थे और मकान के भूतल पर तृष्णा मिनी मार्ट नामक किराना दुकान चलाते थे। घटना उस समय हुई जब विक्रम दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइक सवार अपराधी दुकान में दाखिल हुए और पास से सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली की आवाज सुनकर परिजन व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजन उन्हें एक अन्य बड़े अस...