पटना, दिसम्बर 1 -- 1 Aney Marg Patna Story: बिहार में सरकारी बंगले बदलने और छिनने पर सियासत पहले भी हुई है और आज भी चल रही है, लेकिन जनादेश की ताकत पर दो दशक से इन सबसे बेफिक्र नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के आधिकारिक सरकारी आवास 1, अणे मार्ग में टिके हुए हैं। जीतनराम मांझी के कुछ महीने छोड़ दें तो लगभग 19 साल से 1 अणे मार्ग पर बना सीएम हाउस नीतीश का ठिकाना है, चाहे सरकार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की रहे या महागठबंधन की। एक समय तो ऐसा भी आया जब नीतीश सरकार में सिर्फ जेडीयू के मंत्री थे। हर सड़क का नाम किसी की याद में रखा जाता है। पटना का अणे मार्ग मराठा स्वतंत्रता सेनानी और आजादी के बाद राज्य के दूसरे राज्यपाल रहे माधव श्रीहरि अणे के नाम पर है।कौन हैं माधव श्रीहरि अणे महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में यवतमाल के रहने वाले माधव श्रीहरि अण...