पटना, दिसम्बर 6 -- पटना के बेऊर थाना क्षेत्र के पकड़ी में शनिवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक कारोबारी से सवा पांच लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित कारोबारी मनोज कुमार का 35 फीट रोड स्थित तेल रिफाइनरी का गोदाम है। मनोज के मुताबिक, वो कलेक्शन पर परसा से पैसा लेकर आ रहा था, तभी दो बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें रोककर हथियार के बल पर रुपये छीन लिए और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बेऊर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...