मधुबनी, जुलाई 8 -- मधुबनी, निज संवाददाता। राजधानी पटना के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे राज्य को झकझोर दिया। प्रतिष्ठित व्यवसायी गोपाल खेमका की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने राज्य की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। नगर विधायक सह राष्ट्रीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर कुमार महासेठ ने यह बात कही। उन्होंने इस हत्या को साधारण अपराध नहीं, बल्कि संगठित अपराध करार दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वैश्य समाज को देशभर में उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। महासभा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डा.पीके चौधरी ने भी सरकार को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी और एनकाउंटर नहीं हुआ तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

हिंद...